केसर के छोटे छोटे उपय बना देंगे आपके बिगड़े हुए काम
नमस्कार दोस्तों आज फिर आपके लिए एक नया लेख तैयार है। मैं उम्मीद करता हूं आप इस दिव्य ज्ञान का लाभ अवश्य उठाएंगे। दोस्तों आप जानते हैं कि इस आधुनिक और विशेष रूप से इस कोरोना काल में हमारे सामने अनंत मुसीबतों और समस्याओं का अंबार लगा हुआ है।
अनेक प्रयत्न करने के बाद भी स्थिति हमारे कंट्रोल में नहीं आती कहीं पर हेल्थ की समस्या है तो कहीं पर वेल्थ की समस्या है जहाँ यह दोनों समस्या नहीं है वहां भी टेंशन का पहाड़ खड़ा हुआ है। ऐसे में इंसान क्या करें, दोस्तों हमारे आदि ग्रंथों में और ज्योतिष में ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए अनेक प्रकार के उपाय मंत्र तंत्र रत्न आदि का वर्णन मिलता है।
आज की पोस्ट में मैं एक ऐसा ही आसान उपाय बताने जा रहा हूं जिससे आप अपनी अनेक समस्याओं का समाधान बहुत ही आसानी से कर सकते हैं ।
इसके लिए आपको किसी विशेष वस्तु की आवश्यकता नहीं है और किसी मंत्र का उच्चारण करने के लिए आवश्यकता नहीं है । आपको सिर्फ एक ही चीज की आवश्कता है जिसका नाम है केसर जिसे इंग्लिश में saffron भी कहते हैं ।
दोस्तों हमारे ग्रंथों में और वैदिक ज्योतिष में बृहस्पति ग्रह को बहुत ही अधिक महत्व दिया जाता है। आप जानते हैं कि गुरु महाराज बृहस्पति जो देवताओं के गुरु है इनकी कृपा के बिना हम किसी भी मंगल कार्य को ठीक प्रकार से पूर्ण नहीं कर सकते।
जब तक बृहस्पति महाराज कि हम पर कृपा नहीं होती हमारी समस्याओं का समाधान निकालना बहुत कठिन हो जाता है।
हमें धन चाहिए तो बृहस्पति का आशीर्वाद चाहिए, हमें खुशहाल परिवार चाहिए तो बृहस्पति महाराज की कृपा चाहिए, हमें विद्या पढ़ाई चाहिए तो बृहस्पति महाराज का आशीर्वाद चाहिए, किसी कंपटीशन की तैयारी करनी है तो जब तक बृहस्पति महाराज की कृपा नहीं होगी हमें कामयाबी मिलने में संदेह रहता है।
तो दोस्तों बृहस्पति ग्रह को और बृहस्पति महाराज को जिनका ज्योतिष स्थान बहुत बड़ा माना गया है सब देवता जिनके सामने नतमस्तक हो जाते हैं इनको प्रसन्न करने के लिए मैं आपको सिर्फ एक केसर का उपाय बता रहा हूं।
केसर का प्रयोग आप अलग अलग प्रकार से करके अपनी समस्याओं का समाधान निकाल सकते हैं। दोस्तों हमारे जीवन में जितने भी मांगलिक कार्य होते हैं जैसे शादी जन्म विवाह नया वाहन आना ने यह मकान बन्ना वगैरह-वगैरह यह सभी कार्य बृहस्पति ग्रह की कृपा के बगैर नहीं हो सकते हैं।
इन ग्रहों का अनुकूल फल प्राप्त करने के लिए आप केसर के कुछ आसान उपाय कर सकते हैं जो हम आपको बताने जा रहा हैं ।
केसर के चमत्कारी उपाय
उपाय नंबर एक आप प्रतिदिन अपने मस्तक पर प्रात काल केसर का तिलक लगाकर मंदिर जाकर प्रार्थना करें।अगर किसी भी कारण से आप मंदिर नहीं जा सकते तो अपने ही घर में एक छोटा सा मंदिर बना सकते हैं। 5 मिनट अपने इष्ट की प्रार्थना करें, केसर का तिलक लगा ले आप देखेंगे कुछ ही दिनों में आपके बिगड़े हुए काम बनते नजरआएंगे ।
उपाय नंबर दो बृहस्पति वार के दिन किसी मंदिर के पुजारी को केसर का दान करके आशीर्वाद ले आपकी मनोकामना शीघ्र ही पूरी होने लगेगी।
उपाय नंबर तीन उपाय चने की दाल लगभग सवा किलो, साबित हल्दी की ९ गांठे और लगभग नौ ग्राम केसर और सवा मीटर पीला कपड़ा सभी वस्तुएं इस कपड़े में रख दें और साथ में एक नारियल भी रख दे, इन सारे सामान को पीले कपड़े में बांधकर केले के पेड़ पर किसी शाखा पर बांध दे । यह कार्य आपको बृहस्पति के दिन प्रात काल करना है और ऐसा करने के बाद आप अपनी मनोकामना अपने मन में दोहरा दें की बृहस्पति महाराज मेरा मनोरथ है यह सब पूरा करने के लिए आप अपना आशीर्वाद दें। यह कार्य आपको लगातार नौ वीरवार तक करना है। आप देखेंगे इस से आपके कठिन से कठिन काम भी बनने आरंभ हो जाएंगे। अगर आप किसी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं है तो नो हफ्ते पहले से यह उपाय करना शुरू करदे आप देखेंगे आपको अपने कंपटीशन एग्जाम में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त होगी।
उपाय नंबर चार अगर किसी कारण आपके घर में वातावरण ठीक नहीं रहता टेंशन परेशानी बढ़ती रहती है। छोटी-छोटी बातों पर कलेश हो जाता है या आपके ऑफिस में माहौल ठीक नहीं है कर्मचारी ठीक से काम नहीं कर रहे या कोई और किसी प्रकार की समस्या है। तो बहुत आसान उपाय हैं कि गंगा जल में केसर को थोड़ा सा मिला लें और अपने घर ऑफिस के मुख्य द्वार पर बृहस्पतिवार के दिन दोनों तरफ स्वास्तिक का चिंन प्रातकाल बनादे आप देखेंगे कि कुछ दिनों में ही आपके घर ऑफिस का माहौल आपके अनुकूल बनने लग जाएगा।
उपाय नंबर पांच अगर आप किसी भी प्रकार की बीमारी से परेशान है। अनेक उपाय करने के बाद भी आपको लाभ नहीं मिल रहा दवाइयाँ भी आपको काम नहीं आ रही है और परेशानी बढ़ती जा रही है तो आप यह उपाय करें सोमवार के दिन प्रात काल सवा लीटर दूध में लगभग नौ ग्राम केसर मिलाये इसमें थोड़ी शक्कर भी मिला लें और हो सके तो शहद भी मिला ले। यह सब वस्तुएं ठीक से मिलाकर मंदिर में भगवान शिवलिंग पर चढ़ाएं और अपनी स्वास्थ्य को ठीक करने की प्रार्थना करें। अपने रोगों से छुटकारा पाने के लिए भगवान शंकर का आशीर्वाद प्राप्त करें। आप देखेंगे कि धीरे धीरे आपकी बीमारी आपके कष्ट कम होने लग जाएंगे।
दोस्तों यह जितने भी उपाय आपको बताएं हैं यह आपको कम से कम 3 महीने तक तो करना हीं है और एक समय में एक ही उपाय करना है। एक दिन एक से अधिक उपाय नहीं करना। अगर आप शिवलिंग पर दूध चढ़ा रहे हैं तो आप केले के पेड़ के पास दूसरा उपाय नहीं करेंगे, हां केसर का तिलक प्रतिदिन लगा सकते हैं।
तो दोस्तों यह थे केसर के कुछ उपाय जिसे बृहस्पति महाराज की कृपा पाने के लिए किया जा सकता है और जब बृहस्पति की कृपा हमें मिलती है तो हमारे अनेक बिगड़े हुए काम बनने लगते हैं। आप ऐसा करके देखें पूरे विश्वास से करें आपको अवश्य लाभ प्राप्त होगा।
तो दोस्तों आशा करता हूं कि आप को यह पोस्ट अवश्य पसंद आएगी और इससे लाभ उठाएंगे। कृपया इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर भी करें और हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न हम तक आप भिजवा सकते हैं।
दोस्तों आप सदैव प्रसन्न रहे व्यस्त रहे और हमारे आने वाले पोस्ट पड़ते रहे ।
बहुत-बहुत धन्यवाद !