जानिए कोनसे ग्रह बनाते हे फिल्मो में कलाकार

 जानिए कोनसे ग्रह बनाते हे फिल्मो में कलाकार 

दोस्तों काफी दिनों से  युवक-युवतियों का अनुरोध आ रहा है कि मैं एक पोस्ट फिल्म टीवी कलाकार बनने के बारे में बताऊ। आज के इस वीडियो में हम इस विषय पर कुछ प्रकाश डालने का प्रयत्न कर रहे हैं कि ऐसे कौन-कौन से  ग्रह दिशा होती है जिसके कारण हम फिल्म इंडस्ट्री में अपना भाग्य आज़मा सकते हैं। 

 चलिए आगे बढ़ते हैं, दोस्तों आप जानते हैं कि फिल्म और टीवी क्षेत्र बहुत ही विशाल क्षेत्र है इस की अनेक शाखाएं हैं जैसे कि अभिनेता-अभिनेत्री, नायक - खलनायक, लेखक, गायक, संगीत का निर्देशक आदि।  

दोस्तों इस फिल्म और टीवी लाइन में प्रवेश करना कोई आसान काम नहीं है क्योंकि इस क्षेत्र में नाम, प्रेम, धन दौलत सब कुछ आपको मिल जाता है अगर आप इसमें कामयाब हो जाते हैं।
 

इस क्षेत्र में कोई एक ग्रह ऐसा नहीं है, कि जिसके कारण आपको ख्याति मिल सकती है या आप इस क्षेत्र में सफल हो सकते हैं। आपकी कुंडली में इस तरह के अनेक ग्रहों का अपना-अपना योगदान रहता है। इस क्षेत्र में अगर आप कामयाब हो जाते हैं तो फिर आपका फिर पीछे मुड़के देखने की जरूरत नहीं होती। जो अभिनेता एक दफा बुलंदी पर पहुंच गया है कि उसका भविष्य बहुत ही उज्वल हो जाता है।  

कुंडली के कोनसे ग्रह बनाते हे अभिनेता

आपकी कुंडली के सितारे जितने प्रबल होंगे उतनी ही ऊंचाई पर आप जा सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं और कुछ ऐसे ही ग्रहों और योगों की बात करते हैं जो इस क्षेत्र में आपको सफलता दिलवा सकते है। सर्वप्रथम बात करते हैं शुक्र ग्रह की जिसे इंग्लिश में वीनस के नाम से जाना जाता है। अगर आपकी कुंडली में वीनस ग्रह स्वराशि या उच्च राशि में है तो यह बहुत ही अच्छी स्थिति बनती है। 

आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहता हूं कि दूसरी और सातवीं राशि शुक्र की अपने राशि मानी जाती हैं और बारहवीं राशि में शुक्र उच्च गति को प्राप्त हो जाते हैं।  अगर शुक्र आपके लग्न में दूसरे भाव में, नौवें भाव में, और 10वें भाव में से कहीं भी स्थित है तो यह भी एक अच्छी स्थिति बनती है। 

 शुक्र ग्रह के अतिरिक्त आपकी कुंडली में मंगल और बुध ग्रह का अच्छा होना भी बहुत ही आवश्यक माना जाता है। आप जानते हैं कि कलाकार को लगातार भाग दौड़ और मेहनत करनी पड़ती है।  शूटिंग में शारीरिक परिश्रम बहुत अधिक करना पड़ता है, उछल-कूद भाग-दौड़ की बहुत अधिक आवश्यकता पड़ती है। 

 इन सब चीजों का कारक है मंगल ग्रह। मंगल ग्रह की अपनी राशि हे एक नंबर की और आठ नंबर की और दसवीं  राशि में मंगल ग्रह उच्च स्थिति में आ जाते हैं। आपकी कुंडली में अगर ऐसी स्थिति बन रही है तो यह एक बहुत अच्छा योग है जो इस क्षेत्र में आपका सहायक हो सकता है। 

जब तक आपका मंगल अच्छा नहीं होगा तब तक आप फुर्ती वाला, भागने-दौड़ने वाला, परिश्रम करने वाला कार्य आसानी से नहीं कर पाते इसलिए मंगल का अच्छा होना भी आवश्यक माना जाता है।

 दोस्तों आगे बढ़ते हैं तीसरे नंबर पर हम बात करते हैं बुध ग्रह की इंग्लिश में हम इसे मरकरी के नाम से जानते हैं।  बुध ग्रह को इंटेलीजेंस का मुख्य कारक माना जाता है जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण है। दोस्तों आप चाहे कितनी भी योग्यता रखते हैं कितनी भी पढ़ाई आपने कि हुई हैं, आपमें कितनी भी प्रतिभा क्यों ना हो परंतु जब तक आपका इंटेलिजेंस का लॉर्ड बुद्ध अच्छी स्थिति में नहीं होगा तो बाकी चीजें और योग्यताएं आपकी किसी काम की नहीं होंगी। 

 बुध ग्रह का अच्छा होना प्रत्येक क्षेत्र के लिए आवश्यक माना जाता है चाहें आप किसी भी क्षेत्र में हो बुध ग्रह का अच्छा होना बहुत आवश्यक है। आप जानते हैं कि बुध ग्रह की अपनी राशि तीसरी और छठी मानी जाती है। और इनकी कोई अलग से उच्च राशि नहीं होती, छठी राशि में ही यह उच्च स्थिति प्राप्त कर लेते हैं। 

कलाकार बनने के योग

 दोस्तों यह थी कुछ ग्रहों की बात अब कुछ विशेष योगों की बात भी जान लेते हैं जो फिल्म और टीवी लाइन में जाने के लिए विशेष सहायक सिद्ध हो सकती है। अगर आपकी कुंडली में शुक्र और बुध की युति है या सूर्य और बुध की युति है या चंद्रमा और मंगल इकट्ठे हैं या मंगल और बृहस्पति एक ही स्थान पर बैठे हैं तो यह भी एक विशेष योग बनता है जो कि फिल्म इंडस्ट्री में आपकी सहायता करने में बहुत ही सक्षम सिद्ध हो सकते हैं।

 दोस्तों इन चीजों के अलावा मैं एक और मोस्ट इंपॉर्टेंट ग्रह की बात करना चाहता हूं जिसे चंद्रमा और इंग्लिश में मून  कहते हैं। चन्द्रमा आपके मन या विचारों का और इच्छाओं का कारक माना जाता है। अगर आपका चंद्रमा स्ट्रांग है तो आपकी विल पावर भी अच्छी और स्ट्रांग मानी जाएगी। 

 किसी भी उद्देश्य की प्राप्ति करने के लिए आपके विल पावर का स्ट्रांग होना बहुत आवश्यक है। आप जानते हैं कि रिद्धि-सिद्धि धन-दौलत के लिए मेहनत और संघर्ष तो करना ही पड़ता है। कुछ ऐसे भी जातक होते हैं कि थोड़ी बहुत मेहनत करने के बाद शीघ्र ही निराश हो जाते हैं क्योंकि उनका चंद्रमा कमजोर होता है। 

 दोस्तों अगर आप फिल्म या टीवी की किसी भी लाइन में अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं तो किसी विद्वान ज्योतिषी से अपनी कुंडली का आकलन करवाए तो यह आपके हित में रहेगा। 

 तो दोस्तों आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी कृपया पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें कमेंट बॉक्स में अपने कमेंट अवश्य डालें।आपके कमेंट का हमें हमेशा इंतजार रहता है आप चाहे तो कमेंट बॉक्स में अपने प्रशन भी हमसे पूछ सकते हैं इसके अतिरिक्त आप कई अन्य माध्यम से भी हमसे संपर्क कर सकते हैं जैसे की ईमेल के द्वारा व्हाट्सएप के द्वारा Instagram Twitter आदि। 

तो दोस्तों हमेशा की तरह आपके मंगल की कामना करते हैं आप सदैव प्रसन्न रहें मस्त रहें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान अवश्य रखें।

 धन्यवाद 

आप हमारे यूट्यूब चैनल Jyotish Divine Astrology को भी Subscribe कर सकते हैं जिसमे आपको बहुत सी ज्योतिषीय और धार्मिक वीडियोस देखने को मिलेगी।


 

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने